GK Questions in Hindi with Answers Download

GK Questions in Hindi with Answers Download

Gk in Hindi सामान्य ज्ञान Gk Questions हिंदी Current Affairs को समर्पित वेबसाइट है यह वेबसाइट इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है GK GS for SSC Railway RRB NTPC RRC Group D JE UPSC Questions in Hindi.

1.  क्रिकेट की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है ?

(A) IHF
(B) ICC ✅
(C) FIDE
(D) इनमें से कोई नहीं

2. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ?

(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद ✅
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद

3. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संस्था का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) लौसाने ✅
(B) बर्न
(C) जेनेवा
(D) इनमें से कोई नहीं

4. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है ?

(A) क्रिकेट
(B) निशानेबाजी
(C) टेनिस ✅
(D) सॉफ्टबॉल

5. रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते ?

(A) कम दबाव
(B) कम आद्रता ✅
(C) हवा की द्रुतगति
(D) कम तापमान

6. आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है ?

(A) महाभारत
(B) श्रीमद्भागवतगीता
(C) रामायण ✅
(D) गीतगोविंद

7. आग से व रासायनिक पदार्थों से सुरक्षित वायरिंग होती है ?

(A) केसिंग-केपिंग वायरिंग
(B) कन्सील्ड वायरिंग ✅
(C) कन्ड्रयुट वायरिंग
(D) बैटन वायरिंग

8. हिस्टेरिसिस हानि निर्भर करती है ?

(A) आवृत्ति पर
(B) पदार्थ के तापमान पर ✅
(C) पदार्थ के आयतन पर
(D) उपर्युक्त सभी

9. नियाग्रा प्रताप है ?

(A) यूं. के.
(B) चीन
(C) यू. एस. ए. ✅
(D) रूस

10. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रताप है ?

(A) एंजिल ✅
(B) नियाग्रा
(C) बोयोमा
(D) नियाग्रा

11. निम्नलिखित में कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?

(A) मिशीगन झील
(B) बैकाल झील ✅
(C) टिटिकाका झील
(D) विक्टोरिया झील

12. किस वायुमण्डलीय परत को मौसमी परिवर्तन की छत के नाम से जाना जाता है ?

(A) क्षोम मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) ओजोन मण्डल
(D) क्षोभ मण्डल ✅

13. आनुवंशिकता के नियम के जन्म दाता है?

(a) डार्विन
(b) वेलेस
(c) मेंडल ✅
(d) लेमार्क

14.  टिश्यु कल्चर किसके अध्ययन के लिए सम्बंधित है?

(a) पोधो के लिए
(b) जीव जन्तुओ के लिए
(c) कीड़े मकोडो के लिए
(d) अनुवांशिकी के लिए ✅

15. प्राकृतिक वर्णवाद से सम्बंधित था?

(a) चार्ल्स डार्विन ✅
(b) रॉबर्ट हुक
(c) डी ब्रिज
(d) लेमार्क

16. सीसा संचायक सैल का वि. वा. निर्भर करता है ?

(A) इलेक्ट्रोडों के आकार पर
(B) इलेक्ट्रोडों की प्रकृति पर ✅
(C) सैल के आकर पर
(D) इनमें से कोई नहीं

17. पारगम्यता की इकाई है ?

(A) बेबर / मीटर
(B) न्यूटन /मीटर
(C) फैरड /मीटर ✅
(D) फैरड न्यूटन-मीटर

18. वे पदार्थ जिनकी चुंबकशीलता इकाई से कम होती है, कहलाते है ?

(A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ ✅
(B) अनुचुंबकीय पदार्थ
(C) द्वि धुर्वीय पदार्थ
(D) लौह चुंबकीय पदार्थ

19. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ?

(A) सुपीरियर झील ✅
(B) बैकाल झील
(C) मिशीगन झील
(D) विक्टोरिया झील

20. विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल कौन है ?

(A) सहारा
(B) थार
(C) अटाकामा ✅
(D) पेटागोनिया

21. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है ?

(A) मासिमराम ✅
(B) चेरापूंजी
(C) अमेजन घाटी
(D) रीयूनियम

22. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?

(A) कपासी
(B) मध्य मेघ
(C) पक्षाभ ✅
(D) स्तरी

23.  डीएनए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था?

(a) आचोआ
(b) कोनबर्ग ✅
(c) लेमार्क
(d) डार्विन

24.  जीवाणु की खोज किसने की थी?

(a) लुई पाश्चर
(b) ल्युवेन्हाक ✅
(c) रॉबर्ट हुक
(d) टोरिसेली

25. स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया था?

(a) जेनर
(b) लेनेक ✅
(c) सेबिन
(d) पाश्चर

26. एम्पियर मीटर परिपथ में लगता है ?

(A) श्रेणी क्रम में ✅
(B) समानांतर क्रम में
(C) श्रेणी-समानंतर क्रम में
(D) उपर्युक्त सभी

27. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?

(A) आयतन
(B) घनत्व ✅
(C) द्रव्यमान
(D) भार

28. हरगोबिन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठात नोबेल पुरस्कार मिला?

(a) जैव रसायन में
(b) चिकित्सा विज्ञान में ✅
(c) साहित्य
(d) अर्थशास्त्र

29. एडवर्ड जेनर किस रोग से जुड़े हुए है?

(a) चेचक ✅
(b) लकवा
(c) आंत्र ज्वर
(d) विषुचिका

30. विकाश का सिद्धांत किसने पर्तिपादित किया था?

(a) पाश्चर
(b) अरस्तु
(c) मेंडल
(d) डार्विन ✅

31. ह्रदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था?

(a) विलियम हार्वे
(b) ऍफ़ जी होफकिंस
(c) लुई पाश्चर
(d) बर्नार्ड ✅

32. सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) स्वर संधि ✅
(B) विसर्ग संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) व्यंजन संधि

33. डी. सी. मशीन के योक निर्माण हेतु प्रयुक्त धातु है ?

(A) स्टेनलैस स्टील
(B) डायमग्नेटिक पदार्थ
(C) कास्ट स्टील ✅
(D) ताम्र

34. स्थिर वोल्टता स्त्रोत की मुख्य विशेषता है ?

(A) निम्न आंतरिक प्रतिरोध ✅
(B) उच्च आउटपुट प्रतिरोध
(C) स्थिर धारा अभिलक्षण
(D) निम्न दक्षता

35. निम्न में से किस डिवाइस में विद्युत के उष्मीय प्रभाव का उपयोग होता है ?

(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) जनरेटर
(C) विद्युत् मोटर
(D) विद्युत् भट्टी ✅

36. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?

(A) दाब
(B) घनत्व ✅
(C) ताप
(D) वेग

37. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?

(A) ऑक्सीकरण द्वारा
(B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(C) आयनन द्वारा
(D) नाभिकीय संलयन द्वारा ✅

38. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?

(A) स्थितिज ऊर्जा ✅
(B) गतिज ऊर्जा
(C) संचित ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा

39. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?

(A) घर्षण बल
(B) अभिकेन्द्रीय बल
(C) अपकेन्द्रीय बल ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

40. श्यानता की इकाई है ?

(A) प्वाइज ✅
(B) प्वाइजुली
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं

41. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(B) समकोण त्रिभुज का नियम
(C) प्लवन का नियम ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

42. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?

(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 1/6 ✅
(D) 1/5

43. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ? 
(A) द्रव्यमान
(B) आवेगी बल
(C) गुरुत्वाकर्षण ✅
(D) संवेग

44. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने को क्या कहते है?

(a) लॉगिंग ऑफ़
(b) कोल्ड बूटिंग
(c) शट डाउन
(d) वार्म बूटिंग ✅

45. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?

(A) गीली मिट्टी
(B) प्लास्टिक
(C) रबड़
(D) स्टील ✅

46. निम्न में से कोनसा सिस्टम यूनिट का भाग है?

(a) मोनिटर
(b) CPU ✅
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) प्रिंटर

47. इनमे से कोनसा कम्प्यूटर हार्डवेयर नही है?

(a) माउस
(b) प्रिंटर
(c) मोनिटर
(d) एक्सेल ✅

48. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?

(A) अमोनिया ✅
(B) ओजोन
(C) वायु
(D) पारा

49. निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?

(A) आयोडीन
(B) ग्रेफाइट
(C) (A) और (B) दोनों ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

50. कच्चे माल से विभिन्न उत्पादों को अलग करने के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है?

(a) सरल आसवन
(b) आशिक आसवन ✅
(c) भाप आसवन
(d) जोन आसवन

51. निम्नलिखित में से कोनसा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नही है?

(a) डाटा का स्वीकार करना और प्रोसेस करना
(b) इनपुट को स्वीकार करना
(c) डाटा को प्रोसेस करना
(d) टेक्स्ट को स्केन करना ✅

52. एम्.एस.वर्ड डॉक्यूमेंट में दुसरे लाइन में जाने के लिए किस कुंजी का प्रयोग होता है?

(a) इंटर की  ✅
(b) एस्केप की
(c) शिफ्ट की
(d) रिटर्न की

53. ई-मेल पते के दो भाग कोन-कोन से होते है?

(a) प्रयोगकर्ता का नाम व घर का पता
(b) वैधानिक नाम तथा फोन नंबर
(c) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड
(d) प्रयोगकर्ता का नाम तथा डोमेन का नाम ✅

54. कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियों किस कारण होती है?

(a) क्रमादेश त्रुटी
(b) हार्डवेयर की विफलता
(c) मिडिया में दोष
(d) डेटा प्रविष्टि में त्रुटी ✅

55. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ?

(A) लेड ✅
(B) तीन
(C) कॉपर
(D) निकेल

56. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ?

(A) उपधातु ✅
(B) धातुमल
(C) मिश्रधातु
(D) ये सभी

57. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ?

(A) द्रव
(B) ठोस
(C) मिश्रण ✅
(D) गैस

58. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?

(A) यौगिक ✅
(B) मिश्रण
(C) द्रव
(D) तत्व

59. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट ✅
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं

60. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?

(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर ✅

61. किसी की-बोर्ड पर एंटर की का अन्य नाम है? 

(a) रिटर्न की
(b) हिट की
(c) प्रोग्राम की
(d) एक्सिक्युट की ✅

62. ‘डेटा’ शब्द किस शब्द का बहुवचन है?

(a) एन्टिटीज
(b) वैल्यू
(c) फैक्ट
(d) डेटम ✅

63. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ क्या कहलाता है ? 

(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) द्रव
(D) तत्व ✅

64. तेल लगा कागज होता है ?

(A) पारभाषक
(B) अपारदर्शक ✅
(C) पारदर्शक
(D) इनमें से कोई नहीं

65. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ?

(A) हीरा
(B) चारकोल
(C) ग्रेफाइट ✅
(D) मिथेन

66. रबर निम्न में किसका बहुलक है ? 

(A) आइसोप्रीन ✅
(B) प्रोपीन
(C) एथिलीन
(D) ऐसीटिलीन

67. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?

(A) बोडो
(B) असमिया
(C) डोगरी
(D) अंग्रेजी ✅

68. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?

(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली ✅
(C) जिग-जैग
(D) वर्टिकली

69. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?

(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी ✅

70. वैदिक युग में प्रभावित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी ?

(A) गणतंत्र ✅
(B) प्रजातंत्र
(C) राजा शासन
(D) वंशानुगत राजतंत्र

71. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई ?

(A) 1955
(B) 1965
(C) 1950 ✅
(D) 1952

72. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?

(A) पुदुचेरी
(B) जम्मू और कश्मीर प्रान्त ✅
(C) नागालैंड
(D) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह

73. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?

(A) नेपाली
(B) अंग्रेजी ✅
(C) सिन्धी
(D) कश्मीरी

74. राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 1 जनवरी
(B) 12 जनवरी ✅
(C) 10 जनवरी
(D) 5 जनवरी

75. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?

(A) 15 जुलाई 2017 से
(B) 1 जुलाई 2017 से ✅
(C) 1 अगस्त 2017 से
(D) 10 अगस्त 2017 से

76.  स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था

(A) नरेन्द्रनाथ दत ✅
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत

77. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) प्रिन्टर
(B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर
(D) टचस्क्रीन ✅

78. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition ✅
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं

79. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?

(A) बारकोडस ✅
(B) स्कैनर्स
(C) प्राइसेस
(D) कोड

80. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है ?

(A) मीमांसा से ✅
(B) वेदांत से
(C) न्याय से
(D) ये सभी

81. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ?

(A) सिन्धु ✅
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) सरस्वती

82. उपनिषद् पुस्तकें किससे संबंधित है ?

(A) दर्शन ✅
(B) धर्म
(C) योग
(D) इनमें से कोई नहीं

83. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है ?

(A) सेवा क्षेत्र ✅
(B) व्यापर क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) उद्योग क्षेत्र

84. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?

(A) रोजगार की शर्तें
(B) उद्यमों का स्वामित्व ✅
(C) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

85. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ?

(A) पी. चिदम्बरम
(B) अमर्त्य सेन
(C) डॉ. मनमोहन सिंह ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

86. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है ?

(A) मीमांसा से ✅
(B) वेदांत से
(C) न्याय से
(D) ये सभी

87. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?

(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट ✅
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट

88. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?

(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि ✅
(D) फंगस

89. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?

(A) 121 वां
(B) 122 वां ✅
(C) 123 वां
(D) 124 वां

90. हल्दी घाटी पुरस्कार का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?

(A) समाज सेवा
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) पत्रकारिता ✅
(D) राष्ट्रीय एकता

91. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?

(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक ✅
(D) ये सभी

92. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?

(A) मॉनिटर ✅
(B) प्रिन्टर
(C) RAM
(D) ROM

93. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ? 

(A) गौतम
(B) चाणक्य
(C) विदुर
(D) पंतजलि ✅

94. प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे ?

(A) ताँवे
(B) स्वर्ण आभूषण ✅
(C) चाँदी
(D) इनमें से कोई नहीं

95. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है ?

(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 1/6 ✅
(D) 1/5

96. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

(A) उड़ीसा ✅
(B) विहार
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़

97. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः दिखाई देती है ? 

(A) सेवा क्षेत्र में
(B) कृषि क्षेत्र में ✅
(C) फैक्टरी क्षेत्र में
(D) ये सभी

98. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?

(A) आयात बंद
(B) निर्यात बंद
(C) नियंत्रित पूँजी
(D) आयात-निर्यात बंद ✅

99. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ?

(A) गौतम
(B) चाणक्य
(C) विदुर
(D) पंतजलि ✅

100. प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे ?

(A) ताँवे
(B) स्वर्ण आभूषण ✅
(C) चाँदी
(D) इनमें से कोई नहीं

GK Questions in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *