राजस्थान का इतिहास कला संस्कृति PDF and Question Answer

राजस्थान का इतिहास संस्कृति कला भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति | Rajasthan ka Itihas Kala Sanskriti Question Answer | राजस्थान की कला ,संस्कृति एवं इतिहास PDF प्रश्न और उत्तर | Rajasthan History Questions in Hindi

Rajasthan History and Culture Questions

1. राजस्थान में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कब किया गया

 (a) 14 दिसंबर (b) 1 दिसंबर (b)  6 दिसंबर (c)  16 दिसंबर 

  • Ans – (a) तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर 2019 को किया गया

2. राजस्थान के किस व्यक्ति को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का OSD बनाया गया  है

 (a) मनोज भादू (b) मीना कुमारी (c) रवि दत्ता (d) मुकेश जांगिड़

  • Ans – (c) राजस्थान के रवि दत्ता को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का OSD बनाया गया

3. राजस्थान की किस महिला को बेस्ट बॉक्सर  ऑफ एशिया का खिताब दिया गया है?

 (a) वेद कृष्णम (b) दीप्ति शर्मा (c) अरुंधति (d) सुमन अग्रवाल

  • (c) कोटा की  अरुंधति को बेस्ट बॉक्सर ऑफ इंडिया का खिताब दिया गया

4. 2019 के लिए भारत के शीर्ष 10 स्थानों में राजस्थान का ……… थाना है

 (a) कालू (b) नोखा (c) बकानी (d) पाली

  • (c) सरकार ने देश के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्थानों की सूची जारी की है देश के इन 10 सीट स्थानों में राजस्थान के झालावाड़ जिले का बकानी थाना सातवें स्थान पर रहा है जबकि अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह का  एबरडीन (अंडमान) थाने ने देश में पहला स्थान हासिल किया है दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः गुजरात के माहीसागर जिले का बालासिनोर थाना और मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का AJK बुरहानपुर थाना रहा है तमिलनाडु का एडब्ल्यूपीएस (AWUPS) थाना चौथे स्थान पर रहा है अरुणाचल प्रदेश का अनिनी (दिबांग घाटी) पांचवें,  दिल्ली का बाबा हरिदास नगर द्वारका (दक्षिण पश्चिम जिला) छठ छठी, तेलंगाना का चोपाडंडी (M) (करीमनगर) आठवीं, गोवा का बीकॉलिंग ( उत्तर गोवा) नवमी, और मध्य प्रदेश का बरगामा शिवपुर थाना दसवीं में स्थान पर रहा है

5.  मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2019 में राजस्थान से किसने भाग लिया?

(a) सुमन राव (b)  प्रिया गर्ग (c) पूजा मेहता (d) टोनी एन सिंह

  • (a) इंग्लैंड में आयोजित हुई मिस वर्ल्ड 2019 ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व राजस्थान की सुमन राव ने किया, सुमन इस कॉन्टेस्ट में तीसरे नंबर पर रही, वे राजसमंद जिले के आईदाना गांव की रहने वाली हैं फिलहाल मुंबई में रह रही हैं उन्होंने जून में मिस इंडिया 2019 का ताज अपने नाम किया था इस कॉन्टेस्ट में जमैका टोनी एंड सिंह ने मिस वर्ल्ड 2019 ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता टोनी एन सिंह ने यह किताब 120 देशों की कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीता, फ्रांस की आपली मैगजीन ओं फ्रूट रनर अप (दूसरे) स्थान पर रही, यह मिस वर्ल्ड का 69 वां संस्करण था इसकी ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को लंदन में हुई थी

6. राजस्थान ऊर्जा सरंक्षण पुरस्कार 2019 किस रेलवे स्टेशन को दिया गया?

(a) दुर्गापुरा (b) जयपुर (c) जोधपुर (d) बीकानेर 

  • (c) 14 दिसंबर ऊर्जा सरंक्षण दिवस पर राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार जोधपुर रेलवे स्टेशन को दिया गया,  जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 77 में वह केवी का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया गया

7. राजस्थान के किस व्यक्ति को ग्लोबल बिजनेस आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) साहिल  झालानी (b) विकास मीना (c) कल्पित गुप्ता (d) राजेश्वरी

  • (a)  केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री ने साहिल झालानी को युवा ग्लोबल बिजनेस आइकन अवार्ड 2019 से सम्मानित किया है

8. राजस्थान की किस महिला को स्थाई स्वां जानकीदेवी बजाज पुरस्कार प्रदान किया जाएगा?

 (a) अपूर्वी चंदेला (b) रूमा देवी (c) संजना कश्यप (d) अमृता जैन

  • (b) 27 मई जानकी देवी बजाज पुरस्कार राजस्थान के बाड़मेर की रूमा देवी को प्रदान किया जाएगा

9. राजस्थान जन आधार योजना की शुरुआत किस दिन से की जाएगी?

 (a) 17 दिसंबर (b) 18 दिसंबर (c) 19 दिसंबर (d) 20 दिसंबर

  • (b) राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक नए कार्ड को शुरू करने की तैयारी की है सरकार ने योजनाओं का लाभ देने के लिए एक नया कार्ड जनाधार लाने की औपचारिक घोषणा कर दी है अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरे होने के अवसर पर 18 दिसंबर को जयपुर में जन आधार योजना की शुरुआत होगी और अगले साल 1 अप्रैल से यही कार्ड मान्य होगा जन आधार कार्ड 10 अंकों का विशिष्ट नंबर वाला होगा

10. राजस्थान का गौरव कहलाता है-

 (a) मारवाड़ (b) जयपुर (c) चित्तौड़गढ़ (d) अजमेर

  • Ans (c) चित्तौड़गढ़

11. गधा किस देवता का वाहन है?

(a) कुलदेवी (b) एकलिंगजी (c) शीतला माता (d) केसरिया कुंवर 

  • (c) शीतला माता

12. जैन भंडार चित्र कला संग्रहालय कहां है

 (a) अलवर (b) जैसलमेर (c) कोटा (d) जयपुर

  • (b) जैसलमेर

13. गोविंद देव जी का मंदिर कहां है?

 (a) जयपुर (b) अलवर (c) बीकानेर (d) आमेर

  •  (a) जयपुर

14. कपिल मुनि का मेला कहां लगता है?

(a) कोलायत (b) देशनोक (c) पुष्कर (d) झुंझुनू

  • (a) कोलायत

15. मल्लीनाथ जी का संबंध किस स्थान से

(a) बांसवाड़ा (b) नाथद्वारा (c) तिलवाड़ा (d) सांचौर

  • (c) तिलवाड़ा

16. झाली आभूषण पहना जाता है-

 (a) गले में  (b) पैरों में (c) चेहरे पर (d) कानों में

  • (c) चेहरे पर

17. राजा  हनुत सिंह का संबंध किस खेल से है?

 (a) पोलो (b) कबड्डी (c) तीरंदाजी (d) क्रिकेट

  • (a) पोलो

18. पृथ्वीराज विजय किस भाषा की कृति है?

 (a) संस्कृत (b) पाली (c) राजस्थानी (d) प्राकृत

  • (a) संस्कृत

19. राजस्थान की परिधि कितनी है?

(a) 1070 किलोमीटर (b) 826 किलोमीटर  (c) 1520 किलोमीटर (d) 5920 किलोमीटर

  • (d) 5920 किलोमीटर

20. राजस्थान का राजकीय पक्षी है-

 (a) नीलगाय (b) मोर (c) गोडावण (d) चिंकारा

  • (c) गोडावण

21. राजस्थान में रेडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहां शुरू हुआ?

(a) अजमेर (b) जोधपुर (c) जयपुर (d) बीकानेर

  • (b) जोधपुर

22. सांगानेरी छपाई वाला जिला है-

 (a) बाड़मेर (b) श्रीगंगानगर (c) जयपुर (d) अलवर

  • (c) जयपुर

23. टशर विकास हेतु लगाए गए वृक्ष का नाम है-

 (a) राहीडा (b) सालवान (c) अर्जुन (d) खेजड़ी

  • (c) अर्जुन

24. घोटारू मनिहारी का संबंध किससे है

 (a) पन्ना (b) तांबा (c) तामड़ा (d) खनिज तेल

  • (d) खनिज तेल

25. रणक्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है-

 (a) बाड़मेर (b) अजमेर (c) जैसलमेर (d) बीकानेर 

  • (c) जैसलमेर

26. राजस्थान का मरुस्थलीय प्रदेश गर्मी दृष्टि से किस प्राचीन भूखंड का भाग है?

(a) अरब सागर (b) टेथीज सागर (c) बंगाल की खाड़ी (d) हिंद महासागर

  • (b) टेथीज सागर

27. राज्य में सर्वप्रथम प्रजामंडल की स्थापना कहां हुई?

 (a) बीकानेर (b) जोधपुर (c) जयपुर (d) अजमेर

  • (b) जोधपुर

28. मारवाड़ लोक परिषद की स्थापना कब हुई?

 (a) 1936 में (b) 1939 में (c) 1938 में (d) 1960 में

  • (c) 1938 में

29. राजस्थान का आकार किस प्रकार का है?

 (a) गोलाकार (b) त्रिभुज (c) आयताकार (d) विषमकोण चतुर्भुज

  • (d) विषमकोण चतुर्भुज

30. राजस्थान का सर्वाधिक भाग-

 (a) रेगिस्तान है (B) मैदानी है (c) पहाड़ी प्रदेश है (d) पठारी प्रदेश है

  • (a) रेगिस्तान है

31. राजस्थान की उत्तरी सीमा कौन से प्रदेश निर्धारित करती है

 (a) पंजाब व हरियाणा (b) गुजरात व मध्य प्रदेश (c)उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश (d) हरियाणा व मध्य प्रदेश

  • (a) पंजाब व हरियाणा

32. यदि अरावली पर्वत की ऊंचाई हिमालय पर्वत के समान होती,  तो थार रेगिस्तान में निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति लागू होती है?

 (a) आर्द (b) शीत (C) शुष्क (d) अर्द्ध-शुष्क

  • (d) अर्द्ध-शुष्क

33. राजस्थान में सर्वाधिक नदी किस संभाग में है?

(a) कोटा संभाग में (b) उदयपुर संभाग में (c) अजमेर संभाग में (d) गंगानगर संभाग में

  • (a) कोटा संभाग में

34. मरुधर के नाम से राजस्थान का कौन सा संभाग प्रसिद्ध है?

 (a) बीकानेर संभाग (b) उदयपुर संभाग (c) जोधपुर संभाग (d) कोटा संभाग

  • (c) जोधपुर संभाग

35.  इंदिरा गांधी नहर परियोजना को पानी किस नाम से मिलता है?

 (a) हरिके बांध से  (b) नागल बांध से (c) भाखड़ा बांध से (d) भाखड़ा व नांगल बांध से

  •  (a) हरिके बांध से

36. मिट्टी के कटाव को रोकने और जलवायु की दृष्टि से महत्वपूर्ण वनों को किस श्रेणी में रखा जाता है?

 (a) सुरक्षित वन (b) संरक्षित वन (c) अवर्गीकृत वन (d) मानसूनी वन

  •  (a) सुरक्षित वन

37. वनों की रक्षा के लिए राजस्थान की अमर सहित महिला कौन है?

 (a) कालीबाई (b) अमृता देवी (c) सितारा (d) जानकी देवी

  • (b) अमृता देवी

38. राष्ट्रीय मरू उद्यान किन जिलों में विस्तृत है?

(a) जैसलमेर व जोधपुर में (b) बाड़मेर व जोधपुर में (c) जैसलमेर व बाड़मेर में (d) बीकानेर व नागौर में

  • (c) जैसलमेर व बाड़मेर में

39. राजस्थान में वनों की कमी का प्रमुख कारण है-

(a) जलवायु परिवर्तन (b) इमारती लकड़ी के लिए वनों की (c) इंधन लकड़ी के लिए वनों की कटाई (d) पशुओं द्वारा  चिराई 

  • (a) जलवायु परिवर्तन

40. निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर नहीं है?

 (a) जस्ता व हिस्सा (b) संगमरमर (c) तांबा (d) एस्बेस्टस

  • (c) तांबा

41. राजस्थान में कौन सी फसल का उत्पादन भारत में सर्वाधिक होता है?

 (a) गेहूं (b) मूंगफली (c) बाजरा (d) चना

  • (c) बाजरा

42. भीड़ की सुनारी नस्ल की न क्षेत्रों में ज्यादा पाई जाती है?

 (a) बीकानेर जैसलमेर नागौर (b) टोंक बूंदी कोटा झालावाड़ (c) जोधपुर पाली नागौर (d) बाड़मेर सीकर बीकानेर

  • (b) टोंक बूंदी कोटा झालावाड़

43. राजस्थान में सबसे पहले मछली बीज फार्म किस शैली में स्थापित किया गया?

 (a) अलवर (b) पाली (c) जयपुर (d) भीलवाड़ा

  •  (a) अलवर

44. राजस्थान के किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन करती है?

 (a) अजमेर (b) बीकानेर (c) बाड़मेर (d) नागौर

  • (d) नागौर

45. राजस्थान का कौनसा जिला शास्त्रों की दृष्टि से  निम्नतम स्थान पर है?

 (a) बाड़मेर (b) जालौर (c) धौलपुर (d) चुरू 

  • Ans – (b) जालौर

GK Question and Answer In Hindi Set-4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *