List of Schemes Launched by Modi in Hindi PDF – Bharat Sarkar Ki Yojana

List of Schemes Launched by Modi in Hindi PDF | भारत सरकार की योजनाएं पीडीएफ इन हिंदी (Bharat Sarkar Ki Yojana PDF In Hindi) | Government Schemes from 2015 to 2017

💐 भारत सरकार की योजनाएं 💐

योजनाएं Launching Date Objective
नीति आयोग 1 जनवरी 2015 भारत की राज्य सरकारों द्वारा आर्थिक नीति-निर्माण प्रक्रिया में भागीदारी
हृदय  योजना 21 जनवरी 2015, Ministry of Housing and Urban Affairs विरासत शहर विकास और विस्तार योजना – सुलभ, जानकारी पूर्ण और सुरक्षित माहौल में भारत के प्रत्येक शहर की अद्वितीय विशेषताओं के प्रदर्शन के द्वारा संरक्षण, संरक्षन और विरासत महत्व पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने और भारतीय शहरों की “आत्मा” के पुनरोद्धार के लिए एक केन्द्रीय योजना है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं 22 जनवरी 2015, Ministry of Health and Family Welfare देश की बेटियों के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए
सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015, Ministry of Women and Child Development यह स्कीम बेटियों की शिक्षा और उनके शादी-ब्याह के लिए रकम जुटाने में मदद करती है. अभी स्कीम के तहत 8.1 फीसदी ब्याज मिलता है
मुद्रा बैंक योजना (PMMY) 8 अप्रैल 2015, Ministry of Finance  इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 9 मई 2015, Ministry of Finance PMSBY दुर्घटना बीमा योजना है
अटल पेंशन योजना (APY) 9 मई 2015, Ministry of Finance भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJBY) 9 मई 2015, Ministry of Finance PMJJBY के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है. इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम 2,00,000 रुपये है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये है
उस्ताद योजना (USTTAD) 14 मई 2015 केंद्र सरकार ने कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण द्वारा पारंपरिक कला एवं हस्तशिल्प का विकास करने के लिए ‘उस्ताद‘ योजना ‘ का 14 मई 2015 को शुभारंभ किया.
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG) 25 जून 2015, Ministry of Rural Development पीएमएवाई-जी में आप छह लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं. अगर आपको घर बनाने के लिए इससे ज्यादा रकम चाहिए तो आपको उस अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर से लोन लेना होगा.
अमरुत योजना(AMRUT) 25 जून 2015 अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमरुत योजना) के तहत कैथल सिटी में 54 करोड़ से विकास कार्य होंगे। ये कार्य नगर परिषद कैथल करवाएगी। इसका पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर नगर परिषद के अधिकारियों ने शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के डायरेक्टर को भेज दिया है। जल्द इस योजना के तहत काम शुरू हो जाएगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में घरों में पाइप से जलापूर्ति प्रदान करना है।
स्मार्ट सिटी योजना 25 जून 2015, Ministry of Housing and Urban Affairs देश में सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं मिले और स्वच्छ व रोगमुक्त पर्यावरण मिले जिसे वे अपनी जीवनशैली में सुधार ला सकें इस मकसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटी योजना – Smart City Mission की शुरुआत की
डिजिटल इंडिया मिशन 1 जुलाई 2015 डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है।
स्किल इंडिया मिशन 15 जुलाई 2015 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशल कामगार तैयार करने और युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए स्किल इंडिया मिशन लांच किया है।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) 25 जुलाई 2015 डीडीयूजीजेवाई भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना के उद्देश्य से 20 नवंबर 2014 को प्रारंभ की गई।
नई मंजिल योजना 8 अगस्त 2015 नई मंजिल योजना से अल्पसंख्यक समुदाय खास तौर से युवाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
सहज योजना 30 अगस्त 2015 प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य या SAUBHAGYA) विशेष रूप से गरीब लोगों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है
स्वावलंबन स्वास्थ्य योजना 21 सितंबर 2015 उपायुक्त संदीप कदम ने मंगलवार को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभ आरंभ किया। उन्होंने विशेष रूप से सक्षम दिव्यांगों को बीमा योजना के तहत पंजीकरणपत्र प्रदान किए।
मेक  इन इंडिया 25 सितंबर 2015 मेक इन इंडिया का मकसद देश को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है।
इम्प्रिंट इंडिया योजना 5 नवंबर 2015 इंप्रिंट (IMPRINTयोजना क्या है? देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं अनुसंधान कार्यों का रोड मैप तैयार करने और इसे जनता से जोड़ने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 नवम्बर 2015 को इंप्रिंट (इम्पैक्टिंग रिसर्च इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी) इंडिया योजना का शुभारम्भ किया
स्वर्ण मौद्रिकरण योजना 5 नवंबर 2015 स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम) भारत सरकार की एक योजना है जिसकी घोषणा २०१५-१६ के बजट में की ग्यी थी। 5 नवंबर 2015 से यह यह योजना लागू है। इस योजना का उद्देश्य घरों व अन्य संस्थानों के पास निष्क्रिय पड़े लगभग 20000 टन स्वर्ण का उत्पादक कार्यों में इस्तेमाल करना एक भारत में सोने के आयात को कम करना है।
उदय योजना (UDAY) 5 नवंबर 2015, Ministry of Power इस योजना का लक्ष्य देश की विद्युत वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार एवं उनका पुनरुद्धार करना तथा उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान सुनिश्चित करना है। विद्युत मंत्रालय द्वारा यह योजना उज्ज्वल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना या उदय नाम से प्रारंभ की गई है।
वन रैंक वन पेंशन योजना 7 नवंबर 2015 वन रैंक वन पेंशन का मतलब है कि एक ही रैंक से रिटायर होने वाले अफसरों को एक जैसी ही पेंशन मिले। यानी 1980 में रिटायर हुए कर्नल को आज रिटायर हुए कर्नल के बराबर ही पेंशन दी जाए। वन रैंक वन पेंशन योजना लागू होने से 30 लाख सैन्य कर्मियों को फायदा होगा। जो रिटायर हो चुके हैं, उन्हें एरियर भी मिलेगा।
जञान योजना 30 नवंबर 2015
किलकारी योजना 25 दिसंबर 2015 सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सीधे जागरूक करने के लिए किलकारी कॉल सेवा के नाम की योजना बनाई है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर कॉल की जाती है। महिला के चेकअप के समय ही फोन नंबर रजिस्टर्ड कर लिया जाता है।
नमामि गंगे, अभियान का पहला चरण आरंभ 5 जनवरी 2016 नमामि गंगे के अहम चरण का शुभारंभ गुरुवार को हरिद्वार से हुआ. गंगा की सफाई के लिए दो हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 300 परियोजनाओं की शुरुआत हुई. केंद्र सरकार के तीन मंत्रालयों के प्रभारी मंत्रियों ने हरिद्वार में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का श्रीगणेश किया
स्टार्ट अप इंडिया 16 जनवरी 2016, Ministry of Commerce & Industry स्टार्टअप इंडिया सरकार द्वारा लाई गई एक योजना है, जिसके अंतर्गत देश में व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) 18 फरवरी 2016, Ministry of Agriculture and Farmer Welfare हर साल प्राकृतिक आपदा के चलते भारत में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से उनकी फसल खराब हो जाती है. उन्हें ऐसे संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) शुरू की है इसके तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिये 2 फीसदी प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है
सेतु भारतम परियोजना 4 मार्च 2016, Ministry of Road Transport & Highways प्रधानमंत्री का इस योजना के तहत हिंदुस्तान के सभी राजमार्गों पर पुल बनाना है।
स्टैंड अप इंडिया योजना 5 अप्रैल 2016 स्टैंड अप इंडिया योजना अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और रोजगार को बढ़ावा देता है।
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान 14अप्रैल 2016 अभियान का लक्ष्‍य समस्‍त गांवों में पंचायती राज व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ करके सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने, किसानों की प्रगति और गरीब लोगों की जीविका के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी प्रयास करना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMGKY) 1 मई 2016, Ministry of Petroleum and Natural Gas कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को अब सितंबर तक फ्री रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा. मोदी सरकार ने इस साल मार्च में कोरोना महामारी के बीच गरीब परिवारों को राहत देने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 31 मई 2016, Ministry of Agriculture & Farmers’ Welfare इस योजना को सरकार ने मानसून ( Monsoon 2020 ) पर खेती की निर्भरता कम करने और हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए शुरू किया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना 1 जून 2016 इसका उद्देश्‍य भारत को आपदा प्रतिरोधक बनाना और जन-जीवन तथा संपत्ति के नुकसान को कम करना है। यह योजना ‘सेनडाई फ्रेमवर्क’ के चार बिन्‍दुओं पर आधारित है।
नमामि गंगे कार्यक्रम 7 जुलाई 2016 सरकार द्वारा इस परियोजना की शुरुआत गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने तथा गंगा नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गई थी।
गैस फॉर इंडिया 6 सितंबर 2016
उड़ान योजना 21 अक्टूबर 2016 उड़ान योजना, भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसे क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना भी कहा जाता है, स्कीम की पहल आम लोगों को हवाई जहाज यात्रा की सुविधा कम पैसे में मुहैया कराने की कोशिश में की गयी है तात्कालिक समय में हुई घोषणा के अनुसार आम आदमी महज 2500 रूपए में हवाई जहाज का टिकट बुक करा सकता है
सौर सुजला योजना 1 नवंबर 2016 इस योजना के तहत कृषि और छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने का उद्देश्य है। सरकार 3HP और 5HP क्षमता वाले और 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपये मूल्य के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप किसानों को वितरित कर रही है।
प्रधानमंत्री  युवा योजना 9 नवंबर 2016 प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है
भीम एप 30 दिसंबर 2016 भीम ऐप (BHIM-Bharat Interface for Money) वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है।
भारतनेट परियोजना फेज – 2 19 जुलाई 2017 दूसरे फेज के तहत 2019 तक देश की सभी पंचायतों को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) 21 जुलाई 2017 यह 60 वर्ष तथा उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8% की गारंटीशुदा रिटर्न (वापसी) मिलेगी।
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) 21 अगस्त 2017 केंद्र सरकार जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती परिवहन सेवा देने के लिए आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (एजीईवाई) का विस्तार करने जा रही है।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य 25 सितंबर 2017 प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य या SAUBHAGYA) विशेष रूप से गरीब लोगों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है
साथी अभियान 24 अक्टूबर 2017 यह विज्ञान के चुनिंदा सीमावर्ती क्षेत्रों में वैश्वक नेतृत्व हासिल करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय को सशक्त करेगा।

You can join or visit at Facebook Page or Twitter for always keep in touch with further updates.

Read more articles….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *