SSC, RRB Chapterwise Vastunisth Samanya Gyan 3750+ Questions Answer PDF Download

SSC, RRB Chapterwise Vastunisth Samanya Gyan 3750+ Questions Answer PDF Download | Samanya gyan ke Prashn

This book is very useful in the perspective of learning for government exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, JE (Civil), Constable GD and RRB NTPC, ALP & Tech., Group-D, UPSSC PET, UP Police Constable, UPSI, SBI Clerk, Delhi Police SI & CISF-ASI. It contains samanya Gyan questions more than 3750 with answers.

Vashtunisht Samanya Gyan

  • प्राचीन भारत
  • मध्यकालीन भारत
  • आधुनिक भारत
  • विश्व का इतिहास
  • कला तथा संस्कृति
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • विश्व का भूगोल
  • भारत का भूगोल
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • कृषि तथा पशुपालन
  • पर्यावरण तथा परिस्थितिकी
  • खेलकूद
  • विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी
  • कंप्यूटर तथा सूचना प्रौद्योगिकी 
  • विविध 

मोहनजोदड़ो नाम का अर्थ ……..में मुर्दों का टीला है

(a)  फारसी   (b)  उर्दू    (c)   हिंदी   (d)  सिंधी

Ans – (d) मोहनजोदड़ो को मुर्दा का टीला कहा जाता था हड़प्पा और मोहनजोदड़ो हड़प्पा सभ्यता के सबसे महत्वपूर्ण नगर माने जाते हैं इन्हें जुड़वा राजधानी नगर भी कहा जाता है यह नगर वर्तमान में पाकिस्तान की सिंधु नदी के किनारे स्थित है इसका उत्खनन राखल दास बनर्जी ने 1922 ईस्वी में जॉन मार्शल के निर्देशन में किया था

सबसे पुराना वेद कौन सा है

(a)  सामवेद   (b)  यूजवेद   (c)  अथर्ववेद  (d)  ऋग्वेद

Ans – (d)  ऋग्वेद सबसे पुराना वेद है इसका रचनाकाल 1580 पूर्व से हजारीपुर तक है इसमें 10 मंडल तथा 1028 सूक्त है पूर्व वैदिक काल को रिग वैदिक काल भी कहा जाता है क्योंकि इसकी जानकारी का प्रमुख आधार वेद माना जाता है ऋग्वेद में इंद्र की सर्वाधिक प्रशंसा की गई है इसके बाद अग्नि तथा वरुण की स्तुति की गई है विश्वामित्र द्वारा रचित ऋग्वेद के तीसरे मंडल में सूर्य देवता सावित्री को समर्पित प्रसिद्ध गायत्री मंत्र है

दिल्ली की मोती मस्जिद किस मुगल शासक ने बनाई थी

(a)  अकबर  (b)  हुमायूं  (c)  औरंगजेब  (d)  शाहजहां

Ans – (c) मोती मस्जिद वास्तुकला का एक नायाब नमूना है जिसका निर्माण मुगल शासक औरंगजेब ने करवाया था दायित्व है कि मोती मस्जिद दिल्ली के लाल किले में स्थित है जबकि दिल्ली के लाल किले का निर्माण शाहजहा ने करवाया था एवं आगरा किले का निर्माण अकबर ने करवाया था

 गुरु नानक देव का जन्म कहां हुआ था

(a)  गुरदासपुर  (b) जलालाबाद  (c) तलवंडी  (d) फिफ्लोर

Ans – (c) गुरु नानक देव का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के लड़का ना के तलवंडी नामक गांव में 1469 ईस्वी को हुआ था

भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को कब फांसी दी गई थी

(a)  23 मार्च 1931  (b)   23 अप्रैल 1932  (c) 28 जनवरी 1933 (d)  23 फरवरी 1930

Ans – (a)  23 मार्च 1931 को भगत सिंह सुखदेव तथा राजगुरु पर मनमाना अभियोग लगाकर अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था

बांग्लादेश की स्थापना किस वर्ष में हुई थी

(a)  1970  (b) 1972 (c)  1973  (d)  1971

Ans – (d) बांग्लादेश की स्थापना 26 मार्च 1971 में हुई थी पश्चिमी पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान अलग हुआ था और बांग्लादेश नाम का एक नया राष्ट्र बना था बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस हर बार 26 मार्च को मनाता है

सऊदी अरब की मुद्रा क्या है

(a)  दिनार  (b)  रियाल (c)  पाउंड (d) लीरा

Ans -(b) सऊदी अरब की मुद्रा रियाल है रियाल शब्द की व्युत्पत्ति स्पेनिश शब्द रियल से हुई है 1932 में सऊदी अरब के अस्तित्व में आने के बाद से यह सऊदी अरब की मुद्रा बनी हुई है

Aspirants who are preparing for the government exams can download the link from below link and also can purchase from given link.

Download Link – Click

Website Link: https://bit.ly/3eKNUIe
Read SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis here – Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *