Pandemic History in the World Timeline PDF – Coronavirus Pandemic

Pandemic History in the World Timeline PDF – Coronavirus Pandemic | COVID 19 Pandemic Wiki

A pandemic is a disease epidemic which spreads across a large region – multiple continents, or worldwide. A widespread endemic disease with a stable number of infected people is not a pandemic. If you look in past, there have been a number of pandemics of diseases such as smallpox and tuberculosis. One of the most devastating pandemics was the Black Death, which killed an estimated 75–200 million people in the 14th century. The current pandemics are HIV/AIDS and Coronavirus disease 2019 (COVID-19) – the first pandemic that can be controlled. Other notable pandemics include the 1918 influenza pandemic (Spanish flu) and the 2009 flu pandemic (H1N1 – Swine Flu).

For Example, cancer is responsible for many deaths but is not considered a pandemic because the disease is not infectious or contagious.

Coronavirus Pandemic 2019

अक्सर कहा जाता है कि किसी दुनिया का अंत या तो किसी प्रलय से होगा या फिर परमाणु युद्ध होने पर दुनिया के ज्यादातर आबादी मारी जाएगी लेकिन आज का सच यह है कि दुनिया को खतरा किसी परमाणु हथियार से नहीं बल्कि एक वायरस ही है आज पृथ्वी को से Face Mask से ढका गया है आप ऐसे समझे कि पृथ्वी एक मास्क पहना हुआ है यह तस्वीर बताती है कि आज करोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है बहुत कम देश बचे हैं जो इस वायरस से अछूते हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दुनिया का हर देश इसे प्रभावित हो सकता है ।
बर्बादी का सबसे खतरनाक हथियार परमाणु बम को माना जाता है इसका उपयोग मानव जाति में सिर्फ एक बार किया गया है अमेरिका ने 1914 में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए थे इस हमले में दो लाख से ज्यादा मौत हो गई थी आज भी माना जाता है कि परमाणु युद्ध दुनिया का अस्तित्व अस्तित्व मिटा सकता है आज दुनिया में 9 देश ऐसी हैं जिनके पास अधिकारिक तौर पर परमाणु हथियार हैं आज 114 देश ऐसे हैं जहां क्रोना वायरस फैल चुका है इसने दुनिया के बड़े-बड़े शक्तिशाली देशों को घुटनों पर ला दिया है ।

दुनिया के इतिहास पर नजर डाली जाए तो जितने लोग युद्ध में ना मारे गए उसे ज्यादा महामारी में मारे गए है यह हो गई है कि दुनिया करोना वायरस से वर्ल्ड वार करने जा रही है । डब्ल्यूएचओ (WHO) ने वायरस को एक महामारी घोषित कर दिया है चीन से शुरू हुआ यह वायरस आज पूरी दुनिया के लिए महामारी बन गया है भारत में 70 लोग वायरस से संक्रमित हैं और भारत में स्कूल-कॉलेज सिनेमा हॉल दिल्ली में बंद कर दिया गया है
आज कोरोनावायरस सिर्फ बीमारी नहीं है इसे अब अंग्रेजी में Pandemic कहते हैं जो कि पहले एपिडेमिक (Epidemic) था
Pandemic का मतलब महामारी है – किसी बीमारी का पूरी दुनिया में फैलना  (Many Countries)
Epidemic (एपिडेमिक) का मतलब भी महामारी होता है – अगर कहीं पर किसी विशेष बीमारी की महामारी है, तो यह बहुत बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करता है और अन्य क्षेत्रों में जल्दी फैलता है। (within one region)

चीन से बाहर कोरोनावायरस के मामले 13 गुना बढ़ गई हैं स्पेनिश फ्लू (Spanish Flu) के कारण 10 करोड लोग मारे गए थे । अमरीका ने कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए करीब 16 करोड का फंड जारी किया है और स्टेट एमरजैंसी (State Emergency ) लागू कर दी है अमेरिका ने यूरोप से आने वाले लोगों पर रोक लगाई है अमेरिका के 34 से ज्यादा राज्यों में फैला कोरोनावायरस वायरस है सीएटल राज्य लगभग लोग उनकी स्थिति में है New Rochelle City in New York को सील कर दिया गया है।

कोरोनावायरस (Coronavirus)की वजह से पूरी इटली लोक डाउन है इटली में 6 करोड से ज्यादा लोग रहते हैं ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं बिना अनुमति कि यह लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते । जर्मनी की चांसलर (Chancellor) ने आशंका जताई है कि जर्मनी के 70% लोग करोड़ों वायरस से प्रभावित हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक अगर सरकार ₹143 प्रति व्यक्ति भी खर्च करें तो महामारीओं पर जीत संभव है इसके विपरीत सरकारी ₹17500 प्रति व्यक्ति रक्षा मंच पर खर्च करती है ।

दुनिया में कब-कब आई महामारी

दूसरी शताब्दी (Antonine Plague) – Italy, Greece, Egypt मैं फैला |  जिससे 50 lakh लोग मारे गए थे | एक measles जैसी बीमारी थी 

छठी शताब्दी (Bubonic plague) – यह एक और बीमारी यूरोप में फैली जिसे करीब 2.5 करोड लोग मारे गए उस समय इन बीमारियों का कोई इलाज नहीं था लोग धर्म और अंधविश्वास का सहारा लेकर से बचने की कोशिश करते थे धर्मगुरुओं के आदेश पर खुद को कोड़े मारते थे

तेरहवीं शताब्दी (Black Death) – महामारी यूरोप एशिया और अफ्रीका में फैली | बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर काले रंग के धब्बे हो जाते थे| यह बीमारी समुद्री जहाजों पर मजबूत मौजूद चूहों से फैलती थी इसलिए इटली ने सुंदर जहाजों पर 40 दिनों के लिए रोक लगा दी थी 7.5 करोड़ से लेकर कई 20 करोड़ लोगों की मौत हुई इसे Quarantine Zene कहा जाता था जिसका मतलब है 40 दिन|  यही से Quarantine शब्द निकला है इसे दुनिया की सबसे बड़ी महामारी माना जाता है

वर्ष 1852 से 1860

CHOLERA शुरुआत भारत से हुई थी छेदी मारी यूरोप नॉर्थ अमेरिका और अफ्रीका तक फैल गई थी से 10 Lakh लोग मारे गए थे 1807 तक

वर्ष 1918

Spanish Flu  यूरोप से शुरू हुआ इस बीमारी से 5 से 10 करोड़ लोग मारे गए थे

एचआईवी एड्स (HIV AIDS) –  आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी महामारी है आज भी दुनिया के करीब 3.5 करोड़ एचआईवी से पीड़ित है इसकी शुरुआत मध्य अफ्रीका की Congo countries से हुई,  करीब 2.5 लोग मारे गए थे

वर्ष 2009

स्वाइन फ्लू से पूरी दुनिया में हजारों लोग मारे गए थे  स्वाइन फ्लू लड़ने वाली वैक्सीन बना ली गई है

Coronavirus disease 2019 (COVID-19)

It was first identified in  Wuhan, Hubei, China, in late December 2019. It causes a cluster of cases of an acute respiratory disease, now referred to as coronavirus disease 2019 (COVID-19), which had been identified in December 2019.

According to the media report, more than 116 countries and territories have been affected, with major outbreaks in central China, Italy, South Korea and Iran. On March 11, 2020, the World Health Organization characterised the spread of COVID-19 as a pandemic.

 35 दिन तक भारत में कोरोनावायरस से बचने के लिए खुद को से अलग किया है 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं डिप्लोमेटिक और एंप्लॉयमेंट वीजा के लिए छूट है OCI कार्ड धारक भी भारत नहीं आ सकती हैं

 15 फरवरी के बाद 7 देशों से आए लोगों को 14 दिन अलग रखा जाएगा जिम में चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, France, स्पेन, जर्मनी आदि शामिल है 

 देश से भारत लौटने पर आपको ट्रैवल हिस्ट्री बतानी पड़ेगी कि आप कहां कहां गए थे एयरपोर्ट पर ही आप की जांच होगी और एक  फार्म करवाया जाएगा

As of 15 March, over 162,000 cases of COVID-19 have been reported in around 140 countries and territories; more than 6,000 people have died from the disease and around 76,000 have recovered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *