RRB Group D Exam Analysis Phase 2 : 26th Aug to 8th Sep 2022

RRB Group D Exam Analysis Phase 2 : 26th Aug to 8th Sep 2022 Review Here for All Days

RRB has already started to conduct phase 2 exams of RRB Group D on behalf of Railway Recruitment Cells (RRCs). RRB is going to recruit 103769 candidates under Level 1 of the 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. RRB Group Phase 2 will be conducted from 26th August to 8th September 2022. Almost 1.15 crore candidates have applied for RRB Group D 2022 exam in year 2019.

Railway Group D Exam Analysis

RRB Group D Exam Shift Timing

There are three shifts in which RRB or Railway Group D Exam has been divided. There are some points that should be in mind while giving exams.

  • RRB Group D Exam is Computer Based Test.
  • Exam will be Bilingual (English & Hindi).
  • First Stage CBT round is for selecting candidates for second rounds CBT.
  • Marks of first CBT will not be included in the final merit list.
  • First Stage CBT will be for 90 minutes total only.
  • 1 / 3rd for every Incorrect Answer.
  • Total 100 questions will only be asked.
Shift Report Timing Gate Closing Timing Exam Start Time Exam End Time
1st 7:30 AM 8:30 AM 9:00 AM 10:30 AM
2nd 11:15 AM 12:15 PM 12:45 PM 2:15 PM
3rd 3:30 PM 4:30 PM 5:00 PM 6:30 PM

RRB Group D Exam Pattern 2022

Aspirants can check the Railway or RRB group d exam pattern below in tabulated form also.

Sections No. of Questions
Maths 25
GI & Reasoning 30
GS 25
GA and Current Affairs 20
Total 100

RRB Group D 2021 vacancies Post Wise Details

Total vacancy for RRB/RRC Level 1 Group D posts is 103769 as per 7th CPC Pay Matrix shown below in table.

S. No. Post Name Department Number of vacancies Pay Scale (In Rs.)
1 Assistant (Workshop) Mechanical 11277 Rs. 18,000/- (Level 1 of 7th CPC Pay Matrix) plus allowances as admissible
2 Assistant Bridge Engineering 913
3 Assistant C&W Mechanical 7284
4 Assistant Depot (Stores) Stores 1694
5 Assistant Loco Shed (Diesel) Mechanical 2204
6 Assistant Loco Shed (Electrical) Electrical 1098
7 Assistant Operations (Electrical) Electrical 788
8 Assistant Pointsman Traffic 14870
9 Assistant Signal & Telecom Signal and Telecommunication (S and T) 5479
10 Assistant Track Machine Engineering 3157
11 Assistant TL & AC Electrical 3633
12 Assistant TL & AC (Workshop) Electrical 1823
13 Assistant TRD Electrical 3014
14 Assistant Works Engineering 4109
15 Assistant Works (Workshop) Engineering 403
16 Hospital Assistant Medical 1302
17 Track Maintainer Grade IV Engineering 40721
Grand Total 103769

RRB Group D Exam Analysis 2022 – General Awareness

Candidates can find the questions for General Awareness below for all day shifts.

26th August Shift 1

  • Which state’s High Court became the first paperless court of India? -> Kerala High Court from Aug 1
  • Which of the following became the first paperless government? -> Dubai has become the world’s first government to turn 100% paperless.
  • One question from Respiratory System image.
  • कोशिका की ऊर्जा इकाई क्या है -> ATP (Adenosine triphosphate)
  • Power house of cell is called -> Mitochondria
  • factory of protein -> Ribosomes
  • आत्मघाती थैली किसे कहते हैं -> लाइसोसोम
  • कोशिका सिद्धांत किसने दिया ?(Who gave the cell theory?) -> Cell theory was proposed by German scientists Theodor Schwann and Matthias Jack Schleiden in 1839
  • 86th constitution amendment -> 86th Amendment act 2002, is an amendment to the Indian Constitution, in Article 21a, which was initiated for providing an empowerment of children under the age of 14 with a fundamental right to free and compulsory education at school level.
  • सिरका, टमाटर तथा खट्टे पदार्थ में कौन सा अमल पाया जाता है? -> सिरका – एसिटिक अम्ल (CH3COOH) or Vinegar,खट्टे पदार्थ  – सिट्रिक अम्ल (Citric acid), टमाटर – ऑक्सैलिक अम्ल
  • सेब में कौन सा अम्ल होता है -> मेलिक अम्ल (Melic Acid)
  • दूध में कौन सा अम्ल पाया जाता है -> लैक्टिक अम्ल
  • चींटी में कौन सा अम्ल पाया जाता है -> फॉर्मिक अम्ल
  • मनुष्य के शरीर में कौन सा अम्ल पाया जाता है? -> ज्वालामुखी गैसों में पाया जाने वाला हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मनुष्य शरीर के आमाशय (stomach) में भी पाया जाता है जो कि एक महत्वपूर्ण पाचक रस है।
  • Which app was launched by the lok sabha secretariat in january 2022? -> Lok Sabha Speaker Om Birla has launched the official mobile application of the Parliament named ‘Digital Sansad App‘ on January 27, 2022
  • What is oxidation and reduction?
  • 150th birth anniversary of Mahatama Gandhi? -> 2nd Oct 2019. swachh bharat abhiyan was started on 2nd Oct 2014 and was remained for 5 years.
  • R1 = 3 ohm, R2 = 4 ohm, R3 = 3 ohm, and R4 = 2 ohm connected in series, value of V is 6 volt. what is value of I? -> R = R1 + R2 + R3 + R4 = 3 + 4 + 3 + 2 = 12 ohm and use formula V = IR
  • साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? -> रवींद्रनाथ साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे. उन्हें उनकी कविताओं की पुस्तक गीतांजलि के लिए 1913 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
  • Amrita devi bishnoi ne kis ke sanrakshan me pran tyag diye the? -> राजस्थान के जोधपुर शहर से 28 किलोमीटर दूर खेजड़ली में हरे वृक्ष खेजड़ी के लिए अमृता देवी विश्नोई के एक आह्वान पर 363 लोगों ने खुद को बलिदान ( Khejarli Aandolan ) कर दिया और समूचे विश्व को प्रकृति और पर्यावरण बचाने की प्रेरणा दी। खेजड़ली गांव में अमृतदेवी बिश्नोई तथा उनकी तीन मासूम पुत्रियों आसु, रतनी, भागु ने पेड़ों की रक्षा के लिए पेड़ों से लिपट कर यह आह्वान किया। ‘पेड़ बचाने के लिए यदि शीश भी कट जाता है तो यह सौदा सस्ता है’ और पेड़ों के लिए खुद को बलिदान ( khejarli sacrifice ) कर दिया।
  • अवतल लेंस, F = 25 cm, what is P? -> P = 1/F, first convert F from cm to meter and then put value of F = 25/100 m = 1/4 m.

August 26th Shift 2 Questions

  • कुंभ मेला कहां आयोजित होता है –  प्रयागराज उत्तर प्रदेश में
  • अनुच्छेद 24 के अनुसार कितने वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों में काम करने पर रोक लगाया गया है –  14 वर्ष
  • निर्भय योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है –   उत्तर प्रदेश
  • कौन सी नदी  मध्य प्रदेश से निकलकर 724 किलोमीटर का रास्ता त्याग करके अरब सागर में गिरती है –  ताप्ती नदी
  • इसरो ने फरवरी 2022 में कौनसा सेटेलाइट लांच किया है – EOS – 04
  • छोटी आत में जरूरी चीजों का अवशोषण कैसे होता है –  अंत में उंगली नुमा
  • कथन एक – Strong Acid + Strong Base = Ph7 &  कथन 2 – Strong Acid + Weak Base = Ph7? ->   केवल 1 सही है
  • Piruvic Acid  कहां से निकलता है ->  साइटोप्लाज्म से
  • शास्त्रीय भाषा के बारे में कौन सा कथन गलत है ->  कम  से कम 20 लाख लोग उस भाषा को बोलने वाले होने चाहिए
  • राज्यसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है ->  उपराष्ट्रपति
  • नेशनल गेम 2022  गुजरात में होगा उसमें कितने खेल शामिल हैं  – 36
  • आवर्त सारणी में लेफ्ट से राइट जाने पर एटॉमिक रेडियस क्या होगा ->  घटेगा
  •  खेलों में डोपिंग को रोकने के लिए कौन सी संस्था काम करती है- WADA (World Anti Doping Agency)
  • केमिकल रिएक्शन दिया था पूछा  किस तरह का रिएक्शन है
  •  इनमें से Non Metal ( अधातु)  कौन है – Silica
  •  व्यापार करने का स्वतंत्रता का अधिकार किस देश के संविधान से लिया गया है – ऑस्ट्रेलिया
  • सांस करते समय मनुष्य की पसलियों के बारे में क्या सही है
  • Violet, Yellow, Green  रंगों का अपवर्तनांक बढ़ते क्रम में कैसे होगा ->  येलो ग्रीन वायलेट
  •  इन में किसकी स्थापना 1992 में हुई थी- > SEBI
  •  एक 6 ohm और  दूसरा 12 ohm  का resistance  दीया है  जो सीरीज में है  करंट 3 एंपियर,  तो heat कितना होगा 1 सेकंड के बाद?
  • R1 = 10 ohm, R2 = 30 ohm connected in parallel, current = 5 A तो 1 सेकंड के बाद कितना हीट निकलेगा
  • Concave Mirror  मैं Object U =  दिया है 10 सेंटीमीटर, Focus  दिया था तब प्रतिबिंब कहां बनेगा?
  • Mendles  के मटर एक्सपेरिमेंट के बारे में क्या सही नहीं है-  आराम वह बैंगनी मटर लिए
  •  इनमें से कौन यौन संचारित रोग नहीं है – TB
  • Woman Enterpreneurship Association  किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है –  तेलंगाना
  •  लेंस का पावर दिया था 5D & 10D,  तो कुल क्षमता कितनी फोकल लेंथ होगी
  •  हाइड्रोजन और क्लोरीन मिलकर क्या बनाएगा? -> H2 + Cl2 —> 2HCL + Heat generate

August 27th 2022 Shift 1

  • मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया है ->  रूस
  • आई पी एल 2022 में कुल कितने टीमों ने हिस्सा लिया था – 10
  •  राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने लोगों को मनोनीत करते हैं – 12
  •  महिलाओं के मासिक धर्म को क्या कहा जाता है –  महावारी
  •  प्रधानमंत्री हर वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी श्रद्धांजलि कहां पर देते हैं –  राजघाट
  •  प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार 2022 में किसे नियुक्त किया गया था –  संजीव संघात
  •  पंचायती का मुख्यालय कहां पर स्थित है –  हैदराबाद में
  •  प्रकाश संश्लेषण के दौरान पौधे ऑक्सीजन कहां से लेते हैं –  मिट्टी में उपस्थित ऑक्सीजन जड़ों से
  • C3 H6  कौन से Group  मैं आता है- Alkene
  •  विद्युत का प्रतिरोध सबसे ज्यादा किसमें होता है –  नाइक्रोम में
  • Newlands Octave Rule के बारे में क्या सही है –  कुल तत्व की संख्या 56 थी
  •  पहला टोल अधिनियम भारत में कब लागू हुआ – 1956
  •  Benzene में कुल कितने Double Bond होते हैं – 3
  •  अनुच्छेद 124 किससे संबंधित है –  अनुच्छेद 124 में कहां गया है कि भारत का सर्वोच्च न्यायालय होगा इसमें भारत का एक मुख्य न्यायाधीश होगा और अन्य न्यायाधीशों की संख्या 7 से कम नहीं होगी जैसा कि संसद कानून द्वारा निर्धारित कर सकती है
  • shyok and nubra river किसकी सहायक नदी है – सिंधु नदी
  •  पशुओं और खेतों की सिंचाई के लिए कौन सी प्रणाली अपनाई गई है ->  जल संचय प्रणाली
  •  उत्तल लेंस की क्षमता 40 है वस्तु 30 मीटर की दूरी पर रखी है तो आवर्धन क्षमता क्या होगी – 5
  •  एक उत्तल लेंस में वस्तु F1  और 2 F1  के बीच में रखी है तो प्रतिबिंब कहां और कैसा बनेगा ->  2 F2  से परे,  बड़ा,  उल्टा व वास्तविक
  •  मानव शरीर में यूरिया को फिल्टर कौन करता है – Kidney
  • 2 ohm and 5 ohm  की Resistance Series मैं जोड़ी गई बैटरी से 6 वोल्ट आ रही है तो करंट कितना होगा
  •  दूसरी पंचवर्षीय योजना में किस पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया था –  औद्योगिकरण पर
  • U -17  FIFA Woman Football  जो जमशेदपुर में हुआ उसमें सबसे ज्यादा गोल किसने की है
  •   शीशम  and साल किस वन में पाए जाते हैं –  उष्णकटिबंधीय परणपति वन में 

30 August 2022 Shift 1

  • राज्यसभा के सभापति कौन है – जगदीप धनखड़
  • असम में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है –   बिहू
  • जुम्मे की नमाज किस वार को होती है –  शुक्रवार को
  • इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में कौन सा कथन सही है – Fleming left hand rule
  • 17th group  मैं आने से Chlorine  की vacancy  क्या है?-> 1
  • 6C4 –  मैं कितने इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन हैं -> 6 प्रोटॉन,  10  इलेक्ट्रॉन
  • बारी दोआब क्षेत्र किन किन नदियों के बीच में है ->  सतलुज और व्यास
  • मधुमक्खियों के काटने पर दर्द कम करने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाता है -> Baking Soda
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच कौन बनाए गए हैं ->  रमेश पवार
  • अगर लिटमस पेपर को ब्लू से रेड कर देता है तो उसका पीएच वैल्यू कितना होगा ? -> 5
  • महिलाओं के प्रजनन तंत्र के कौन संबंधित नहीं है –   मूत्राशय
  •  खनिजों के दृष्टिकोण से सबसे समृद्ध क्षेत्र कौन सा है –  छोटा नागपुर का पठार
  •  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उम्र सीमा क्या है ->  18 से 50 वर्ष
  • IIT  रुड़की में कौन सा सुपरकंप्यूटर स्थापित किया गया है-> PARAM GANGA
  • आठवीं अनुसूची की 22 भाषाओं में से कौन सी एक भाषा शामिल नहीं है –  अवधि
  •  इनमें से कौन corrosion of iron  की क्रिया में क्या भाग लेता है? – Ferric oxide
  • COOR  किस  फंक्शनल ग्रुप functional group  का है – Ketone
  •  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का आयोजन कहां हुआ –  बेंगलुरु
  •  किस देश की अर्थव्यवस्था की गणना किस से की जाती है – GDP
  •  जनरेटर के बारे में क्या सही है –  चुन के क्षेत्र में  चलन यांत्रिक ऊर्जा का प्रयोग
  •  एलुमिनियम की vacancy  कितनी है – 3
  •  मानसून के आने पर सबसे पहली वर्षा किस क्षेत्र में होती है?
  •  ओजोन परत की हानि किसके कारण हो रही है –  क्लोरोफ्लोरोकार्बन
  •  2017 में किसे मौलिक अधिकार में जोड़ा गया है –  निजता का अधिकार
  • Resistance  दिया है,  Ratio  मैं तो वोल्टेज का ratio क्या होगा
  •  पेड़ अगर ज्यादा वाष्पोत्सर्जन करते हैं तो क्या होता है –  पेड़ मुरझा जाते हैं
  •  पानी और खनिजों में जड़ों से पेड़ों के सारे भाग में किस प्रक्रिया से जाती है –  परिवहन
  •  3 Refractive index  दिया था,  velocity  का ratio  होगा? –
  •  एक अवतल दर्पण की focus  दूरी दी गई थी 16 सेंटीमीटर,  तो radius of curvature  क्या होगा- 32
  •  पावर दिया था 90 वोट  और वोल्टेज 30 वोल्ट तो रजिस्टेंस कितना होगा? -> 10 ohm
  •  Ohm law किस में काम नहीं करता
  •  हाल ही में जो वेंटिलेटर मास बनाए गए हैं उसके बारे में क्या सही है 

30 August 2022 Shift 3

  •  भाग 4 में कितने मौलिक कर्तव्य हैं – 11
  • दक्षिण की गंगा किस नदी को कहते हैं –  गोदावरी नदी को
  • प्लासी के युद्ध में सिराजुदुल्लाह अंग्रेजों से कब हारा था – 23  जनवरी 1757 में
  • आठवीं बार Williards  चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में किसने जीता –  पंकज आडवाणी ने
  • पंचायती राज में कितने विषय जोड़े गए हैं – 29
  • वोल्टेज दिया था करंट किया था तो शक्ति कितनी होगी
  • आईसीसी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2 का खिताब किसने जीता है –  स्मृति मंधाना ने
  • मानव मूत्र में पानी की मात्रा कितनी प्रतिशत रहती है – 92 – 95 %
  •  हिंदू धर्म में कुल कितने चरण होते हैं – 4
  • Newlands Octave Rule  के बारे में कौन सा कथन सही है
  • Oxygen  की भारी तत्व कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं – 6
  • सर्वदाता रक्त समूह कौन सा होता है – O
  •  एक उत्तल लेंस में वस्तु 15 मीटर की दूरी पर रखी है वह दूरी 10 सेंटीमीटर है तो इमेज कहां पर बनेगा – 30 cm
  • CaCo3 + H2O —> Ca (OH)2 +  क्या मिलेगा -> CO2
  •  खाने वाला सोडा का उपयोग किसमें किया जाता है ->  खाना बनाने में
  •  खेतड़ी की खान कहां है – राजस्थान में
  • Resistance R1 = 4 Ohm , R2 = 6 ohm, वोल्टेज का रिएक्शन कब होगा अगर समान धारा प्रवाहित हो रही है
  •  एक लेंस का पावर 5D दिया था तो फोकस दूरी कितनी होगी – 20 cm
  • Concave Mirror मैं अगर ऑब्जेक्ट C  और F के बीच में रखा जाए,  तो इमेज कहां बनेगा – C  से परे,  उल्टा और वास्तविक

September 1st 2022 Shift 1

  • आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया =  विराट कोहली ने
  •  मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है –   राष्ट्रपति
  •  जूल का तापन का नियम क्या है – H = I2RT
  •  पेट्रोल और कॉल को जलाने पर कौन सा गैस निकलता है – CO2
  •  फूलों का त्योहार एंथोरियम किस राज्य में मनाया जाता है –  मिजोरम 
  • NaoH  का use  कौन सा नहीं है –  पानी की शुद्धि के लिए
  •  बेकिंग सोडा कैसे बनाया जाता है –  Nacl में Amonia और CO2 मिलाकर
  •  HCLकौन से enzyme को एक्टिवेट करता है जो पाचन में मदद करती है –  पेप्सिन
  • Na2So3 + Hcl  कौन सा गैस बनेगा –  सल्फर डाइऑक्साइड
  • महिंद्रा और महिंद्रा बैंक का हेड क्वार्टर कहां है –  मुंबई में
  • वेवलेंथ को किससे दर्शाते हैं –  Lambda (λ)
  • Mirror Formula के बारे में कौन सही है – F = UV/(U+V)
  • मौलिक कर्तव्य किस की अनुशंसा पर जोड़ी गई है –  सरदार स्वर्ण सिंह समिति
  • सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची में कब जोड़ा गया – 1967
  • कौन सी वन की पत्तियां साल में एक बार गिर जाती हैं – Tropical Deciduous forest
  • भू आकृतिक से संबंधित किस विज्ञान के तहत आता है –  भूविज्ञान
  • स्त्री मनो रक्षा किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया –  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  • एक स्टेशन एक उत्पाद योजना किस मंत्रालय द्वारा चलाया गया –  रेलवे मंत्रालय
  • पंचायती राज का त्रिस्तरीय रूप किसने दिया था –  बलवंत राय मेहता समिति
  • Group 15, 16, 17, 18  के element  दिए गए थे  और पूछा atomic number  के अनुसार सही कर्म में रखें
  • उत्तल लेंस का वस्तु का दूरी  दिया था image दूरी दिया था तो power क्या होगी
  •  वायुमंडल की परतों से एक question पूछा गया था
  • हमारे शरीर के लिए कौन सी संतुलित आहार है
  • बजट से संबंधित प्रश्न
  • दो resistance R1 = 12 ohm & R2 = 8 ohm दीया है voltage V1 & V2  है और current I1 & I2  दिया था  तो V1/V2  कितना होगा?
  • आईआईटी की योजना या launch से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
  • MgCl2 + Br → BrCl + Mg .  Balance the equation
  •  ईसाई धर्म के church से संबंधित प्रश्न
  •  मानव उत्तक से कौन सा उत्तक के बारे में सही है 

2nd September 2022 Shift 2 Questions

  • मेजर ध्यानचंद पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है –  रवि कुमार दहिया
  • महात्मा गांधी ने हरिजन समाज सेवक की स्थापना कब की – 1932
  •  प्राण एवं देश स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में है –  अनुच्छेद 21
  •  प्रो कबड्डी लीग 2022 का खिताब किसने जीता है –  दबंग दिल्ली
  •  कुमायूं हिमालय किन दो नदियों के बीच में है –   सतलुज और काली नदी
  •  आईआईटी रुड़की में कौन सा सुपरकंप्यूटर स्थापित किया गया है – PARAM
  •  इनमें से कौन सा समजातीय ग्रुप है – CH3COCH3, CH3COCH2CH3
  • वाशिंग सोडा का उपयोग कहां पर किया जाता है –  डिटर्जेंट,  पेपर इत्यादि के निर्माण में
  • हिरण आहार श्रृंखला किस क्रम में आता है-   उत्पादक –  शाकाहारी –  मांसाहारी –  अपघटक
  • Double Displacement Reaction  कैसी reaction  है –  आयन का दोहरा विस्थापन
  • योजना आयोग की स्थापना कब हुई –  15 मार्च 1950
  • सातों कॉम तो त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है –  उत्तराखंड में
  • जियो पारसी योजना में कितनी धनराशि मिलती है –  8 lakh
  • नॉर्थ पोल से चुंबकीय रेखा निकलती है तो कैसी होती है ->  समांतर गुजरती है
  • इनमें से कौन धातु और अधातु नहीं है – Germanuim
  • Single window Clearance  क्या काम करता है ->  भारत में कोयला खदान शुरू करने के लिए जरूरी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में
  • मोटर के अंदर करंट की दिशा को Reverse  करने के लिए  किसका उपयोग किया जाता है-> Commulator
  • Milk of Magnesia  का Ph value  कितना होगा -> 10.4
  • सबसे ज्यादा Metalic  गुण कौन दर्शाता है – Sr
  • चिकित्सक द्वारा Sperm  रोकने के लिए क्या किया जाता है – Vas Deference  को cut  करके
  •  अनुच्छेद 29A  क्या है? –  अल्पसंख्यकों के हितों का सरंक्षण जिसमें विशेष भाषा लिपि संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार है
  • महिला किशोरावस्था में गर्भवती हो जाती है इसके बारे में क्या सही है –  सामाजिक व माध्यमिक दबाव में आकर
  • दक्कन के पठार से निकलने वाली नदी कौन सी है ->  गोदावरी नदी
  • PESA Act  कब पारित किया गया था ->  24 दिसंबर 1996
  • सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री कौन हैं –  मोरारजी देसाई
  •  पौधों में पोषक तत्वों की कमी होने पर भोजन कैसे प्राप्त किया जाता है ? –  प्रकाश संश्लेषण के द्वारा
  •  वन रिपोर्ट 2021  के अनुसार कितने प्रतिशत क्षेत्र में भारत में वन हैं – 24.62%
  •  प्रतिरोध किस पर निर्भर नहीं करता – Shape 

RRB Group D Exam Analysis 2022 – Mathematics

The mathematics section is generally lengthy comprising questions from arithmetic and advanced Maths both. There is a total of 25 Questions asked from Arithmetics & Advance Maths, questions are based on the following topics Average, SI & CI, Profit Loss, Percentage, Mensuration etc.

Topics No. of Questions Difficulty Level
Profit & Loss 02 Easy to Moderate
Percentage 03 Easy
Number System 03 Easy to Moderate
Ratio 02 Easy
Mean, Median, Mode 01 Easy
Average 01-02 Easy to Moderate
SI-CI 01-02 Easy
Time & Work 02 Easy to Moderate
Coordinate (Roots) 01 Easy
Geometry 01-02 Easy to Moderate
Trigonometry (Identity Based) 01 Easy
Time, Speed & Distance 02-03 Easy to Moderate
Mensuration 02-03 Easy to Moderate
Total 25 Easy to Moderate

RRB Group D Exam Analysis 2nd Phase 2022 – General Science

Questions from Science were directly based on basic concepts and were of easy-moderate level in RRB Group D Exam 2022.

Topic No of Questions Level
Physics 07 Moderate
Chemistry 10 Easy
Biology 08 Easy
Total 25 Easy-Moderate

RRB Group D Exam for 2nd Phase 2022 – General Intelligence & Reasoning

General Intelligence & Reasoning section in the 1st shift of 26 August Railway Recruitment Board Group D exam was Easy as reviewed by the aspirants.

Topic No of Questions Level
Syllogism 02-03 Easy
Venn Diagram 01 Easy
Classification(GK based) 01 Easy
Mirror Image 01 Easy
Hidden Image 01 Easy
Odd one out 03 Easy
Coding-Decoding 04 Easy-Moderate
Paper Folding 01 Easy
Calendar & Clock 02 Easy
Analogy 02 Easy
Series 02-03 Easy-Moderate
Direction 02 Easy
Statement & Conclusion 04 Easy-Moderate
Dice 01 Easy
Seating Arrangement 04-05 Easy
Ranking 01 Easy-Moderate
Blood Relation 02 Easy
Total 30 Easy-Moderate

Railway or RRB Group D Exam Review August 2022 All Shift 1, 2, 3-How was Exam? Share your Feedback

Feedback 2018RRB or Railway Group D Exam Phase 2 (August – September) 2022 Shift 1& Shift 2 and Shift 3 is over now. So, it’s time to share your experience with the exam as it will help you know bits and parts of the exam. Share your Share your RRB Railway Group D Exam Review and know where you stand among thousands of aspirants who appeared for the exam. And if you remember any questions or the type, share it with us.

RRB Group D Exam Analysis 1st Phase 17th to 25th August 2022 : Review Here

Your review will be propitious for the other candidates and will help them to build up their own strategies and plans for upcoming exams based on the review shared.

All the best for your upcoming exam!

You can join or visit at Facebook Page or Twitter for always keep in touch with further updates.

Read more articles….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *